(१) दिल की तड़प आँखों से बया कर दूँ!
तू कहे तो जिंदगी तेरे नाम कर दूँ !!
मांगले आज तेरे दिल में जो भी हैं !
सब कुछ मैं अपना तुझपे कुर्बान कर दूँ !!
(२) प्यार कर के तेरी बेवफाई देख ली !
तू खामोश खरी रही मेरा आशियाँ उजर गया !!
दर्द गहरा हैं अब सहा नहीं जाता...
देखा तुझे और प्यार की दुहाई देख ली !!
(३) उनकी एक नज़र को तरसते रहेंगे !
ये आँशु हर पल बरसते रहेंगे !!
कभी बीते थे कुछ पल उनके साथ !
बस यही सोचके हम हँसते रहेंगे !!
(४) दिल में हो प्यार जब किसी के लिए !
उस प्यार को भूल से भी न भुलाना !!
क्योकि प्यार को रुलाने वाले एक दिन !
खुद उसी प्यार के लिए रोते हैं !!
(५) दिल जिसे भुलाना चाहता हैं !
हर बात पे वही क्यों याद आता हैं !!
लम्हा - लम्हा हम तड़प जाते हैं ॥
जब भी लवों पे उनका नाम आता हैं !!
Sunday, March 27, 2011
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment