Breaking

Friday, January 26, 2018

April Fool Banane Ke Tarike | April Fool Ideas And Games in Hindi

April Fool Pranks : Read And Share Best Funny Trick For 1st April. Find best april fools pranks for school, april fools day trick for adults and april fools day prank tricks for mobile phone.

April Fool Day Tricks, April Fool Day ideas, April Fool Day Funny Pranks, April Fool Banane Ke Tarike, April Fool Day Games,

April Fool Day Tricks in Hindi 



मेरी अप्रैल फूल मनाने का तरीका  (April Fool Day Celebration)

अप्रैल फूल एक ऐसा दिन हैं जिस दिन सभी अपनों को बेवकूफ बनाने के नए-नए तरीके ढूंढते हैं और जाने अनजाने यादगार पल बनाते . ऐसे ही एक बार, मैने अपने कॉलेज में अप्रैल फूल के दिन अपने दोस्तों को बेवकूफ बनाया और पूरा दिन अपने हाथ पर पट्टा बाँधकर घुमती रही कि मुझे चोट लग गई हैं . सभी ने मेरी बहुत खातिर भी की, बहुत ध्यान भी रखा, कैंटीन में स्पेशल ट्रीट भी मिला लेकिन मेरी रूममेट जो कि मेरी क्लासमेट भी थी, उसे सब पता था और वो मुझे देखती और जोर जोर से हँसने लगती, मुझे इतनी गुस्सा आता – ये आज मेरी पोल खोल कर ही रहेगी, फिर मैंने सोचा दिन बीत गया हैं क्यूँ न खुद ही बता दू कि मैंने सबको मुर्ख बनाया और जैसे ही पट्टा हटा कर मैंने जोर-जोर से गाया “अप्रैल फूल बनाया” तब किसी ने कोई रियेक्ट ही नहीं किया, तब मुझे पता चला कि असल में अप्रैल फूल वो नहीं, मैं बनी हूँ और फिर सबने मिलकर मेरी खिंचाई शुरू कर दी . तब तो मुझे गुस्सा आ रहा था पूरे दिन की मेहनत ख़राब हो गई थी लेकिन आज वो दिन मेरे लिए एक प्यारी याद हैं जिसे में अक्सर याद करके हँस लेती हूँ . दोस्तों यह दिन ऐसे ही खास पलो को अपना बनाता हैं .


आज जब अपने दूर जा बैठे हैं तब यह यादे सबको करीब ले आती हैं | आज हर तरह के दिन को मनाने का तरीका बदल गया हैं आज फोन कॉल, मोबाइल कॉल, व्हाट्स एप, फेसबुक और ईमेल के जरिये बधाई शुभकामना शायरी को भेजकर आनंद लिया जाता हैं |




april fools pranks for school

1. अपने दोस्त से कहें कि आपने एक फलां नाम का ऐप देखा है, जोकि काफी मजेदार और हंसानेवाला है। वह इसे गूगल स्टोर पर ढूंढकर डाउनलोड कर ले। अगर दिक्कत हो तो आपको कॉल करे। दोस्त को वह ऐप मिलेगा ही नहीं, क्योकि ऐसा कोई ऐप है ही नहीं। जब वह आपको कॉल करेगा, तब आप बताएं कि आपने अप्रैल फूल बनाया है। वैसे, इंटरनेट पर प्रैंक्स के कई अच्छे ऐप भी मौजूद हैं। आप उनकी हेल्प से भी किसी का अप्रैल फूल बना सकते हैं।

april fools pranks for adults



2. अगर आपका दोस्त या भाई-बहन माइक्रोसॉफ्ट वर्ड पर काम करता है तो आप ऐसा कमाल कर सकते हैं कि जब भी अपना नाम टाइप करेगा, Fool लिखा आएगा। इसके लिए आपको दोस्त के कंप्यूटर में ये स्टेप्स करने होंगे। Tools पर क्लिक करें, Autocorrect Options को सिलेक्ट करें, जब आप बॉक्स टाइप करेंगे तो रिप्लेस बॉक्स आएगा। इस बॉक्स में अपने दोस्त का नाम लिखें। With बॉक्स में Fool लिखें। अब Add और फिर OK पर क्लिक करें। जब भी आपका दोस्त अपना नाम टाइप करेगा, Fool लिखा आएगा।

april fools pranks for friends

2. अगर आपका दोस्त या भाई-बहन माइक्रोसॉफ्ट वर्ड पर काम करता है तो आप ऐसा कमाल कर सकते हैं कि जब भी अपना नाम टाइप करेगा, Fool लिखा आएगा। इसके लिए आपको दोस्त के कंप्यूटर में ये स्टेप्स करने होंगे। Tools पर क्लिक करें, Autocorrect Options को सिलेक्ट करें, जब आप बॉक्स टाइप करेंगे तो रिप्लेस बॉक्स आएगा। इस बॉक्स में अपने दोस्त का नाम लिखें। With बॉक्स में Fool लिखें। अब Add और फिर OK पर क्लिक करें। जब भी आपका दोस्त अपना नाम टाइप करेगा, Fool लिखा आएगा।

funny prank ideas at home




3. कंप्यूटर पर कुछ और प्रैंक्स भी कर सकते हैं। जैसे कि Internet Explorer outcome को shutdown mode पर कर दें। जब इंटरनेट शुरू करने के लिए क्लिक करेंगे तो कंप्यूटर बंद हो जाएगा। माउस को बंद कर दें या उसे डबल साइड वाली टेप से टेबल पर चिपका दें। स्क्रीन को नीचे से ऊपर की ओर उलट दें।

april fools pranks for parents

4. अपने भाई या बहन की सॉक्स को उसी कलर के धागे से आधा सिल दें। जब वह पहनने की कोशिश करेगा/करेगी तो सॉक्स खुलेगी ही नहीं। ही.. ही.. ही..

best april fools pranks ever

5. एक सिक्के को लेकर जमीन पर फेविक्विक से चिपका दें। सावधानी से चिपकाएं। अपने दोस्त या भाई/बहन का ध्यान उसकी ओर दिलाएं और उसे उठाने को कहें। वह कोशिश करके थक जाएगा/जाएगी लेकिन सिक्का टस से मस नहीं होगा।

prank ideas for friends

6. बड़ा भाई/बहन या पापा/मम्मा अगर आपको अपनी पसंद का प्रोग्राम नहीं देखने देते तो आप बदला ले सकते हैं। टीवी रिमोट के सेंसर के सामने सफाई से एक प्लास्टिक टेप लगा दें। रिमोट काम नहीं करेगा।

good pranks to do at home

7. चुपके से चीनी की बॉटल में नमक डाल दो। जब ममा और पापा चीनी के बजाय नमक की चाय पिएंगे तो पहले ही घूंट पर उनका बना हुआ मुंह देखकर आप मुस्कुराए बिना नहीं रह सकेंगे। दूसरों के टूथब्रश को भी रात में नमक के पानी में डुबों दें और हल्की लेयर नमक की लगा भी दें। सुबह मुंह में ब्रश डालते ही आपका काम बन गया, समझो!

all funny pranks for 1st april in hindi

8. 1st April Ko Apne Dosto Aur Family Walo Ko April Fool Banane Ke 10 Asaan Tarike ..... .... .... Ye Pahla Tha, Baki Ke 9 Tum Khud Dhund Lo....

You May Also Like :

25+ Best April Fool Day Funny Images | Photos | Pics And Gif

April Fool Day History ( Story )  And Fact in Hindi

30+ Latest April Fool Day Messages And SMS with Photos

50 Best April Fool Day Funny Jokes And Shayari in Hindi

Top 25  April Fool Day Status And Quotes For Whatsapp

Thanks For Reading April Fool Banane Ke Tarike | April Fool Ideas And Games in Hindi. Check New Updates on our blog daily for get latest updates about hindi shayari, hindi whatsapp status, cool attitude status, fastival wishes status and shayari and all rajputana shayari and status.

No comments:

Post a Comment