(१) नई नवेली दुल्हन ने पति से कहा- सुना है स्वर्ग में पति-पत्नी को साथ में नहीं रहने देते?
पति- हाँ! इसीलिए तो उसे स्वर्ग कहते हैं.....
(२) रमन प्लेटफॉर्म से रेल की पटरी पर कूद गया!
चमन- मरने का इरादा है क्या?
रमन- यार, मरोगे तो तुम! तुमने सुना नहीं ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आ रही है!
(३) पिता (पुत्र से)- तुम्हारा रिजल्ट कैसा रहा?
रमन- जी... वो! प्रिंसीपल, खान साहब और डॉक्टर शर्मा का बेटा फेल हो गया..
पिता- लेकिन तुम्हारा रिजल्ट कैसा रहा?
रमन (गुस्से से)- आप कोई प्रधानमंत्री है जो आपका बेटा पास हो जाएगा...
(४) रमन भागा-भागा होटल मैनेजर के पास गया और बोला- जल्दी चलो! मेरी बीवी खिड़की से कूदकर जान देना चाहती है!
होटल मैनेजर- तो इसमें मैं क्या करूँ?
रमन- खिड़की नहीं खुल रही है!
(५) पत्नी ने पति से कहा- अपना कम्प्यूटर ठीक काम नहीं कर रहा है.. मैं इससे जो चाहती हूँ उसे स्वीकार ही नहीं करता! कभी कारण पूछता है, तो कभी सत्यापन माँगता है! आखिर यह मेरे मनमाफिक काम क्यों नहीं कर रहा..
पति ने मुस्कुराकर जवाब दिया- 'प्रिये, क्योंकि यह कम्प्यूटर है, पति नहीं...
Monday, February 21, 2011
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment