Breaking

Thursday, February 17, 2011

भगवान कहाँ हैं?

(१) नर्सरी क्लास में बच्चों से पूछा गया- भगवान कहाँ हैं?
एक बच्चा- हमारे बाथरूम में!
टीचर- तुम्हें कैसे पता?
बच्चा- मेरे पापा रोज सुबह बाथरूम का दरवाजा पीटते हुए कहते हैं- हे भगवान तुम अब तक अंदर हो!


(२) रमन ने चाइनीज लड़की से शादी की! और एक साल बाद ही वो मर गई, तो उसके आँसुओं का बाँध टूट गया!
चमन बोला- यार बहुत दुख की बात तो है, पर सोच चाइना का माल और कितना चलेगा!


(३) रमन-चमन रेस्त्राँ में बैठकर अपना-अपना टिफिन खोल कर सैंडविच खाने लगे!
वेटर एक्सक्यूज मी सर! आप यहाँ अपना खाना नहीं खा सकते!
दोनों ने एक-दूसरे को देखा और अपना-अपना टिफिन बदल लिया और खाने लगे!


(४) डॉक्टर (रोगी से)- बहुत कमजोरी है! फल खाया करो छिलके सहित!
एक घंटे बाद..
रोगी- डॉक्टर साहब! मेरे पेट में बहुत दर्द हो रहा है!
डॉक्टर- क्या खाया था?
रोगी- नारियल छिलके सहित!


(५) प्रेमी (प्रेमिका)- समझ में नहीं आता लड़कियाँ इतना फैशन क्यों करती हैं?
प्रेमिका- इतना भी नहीं जानते? अरे, जाल जितना ज्यादा खूबसूरत होता है, पंछी उतने ज्यादा फँसते रहते हैं!

No comments:

Post a Comment