Breaking

Saturday, March 17, 2018

50 Best Hindi Diwas Quotes | Status | Shayari in Hindi

Hindi Diwas Quotes in Hindi : Read And Share Best Wishes Whatsapp And Facebook Status For Teachers Day in Hindi. Find Great Collection Of Hindi Diwas Quotes in English, Hindi Diwas Posters, Hindi Diwas Poems, Hindi Diwas Par Shayari And Quotes on Importance of Hindi Language. 

Hindi Diwas Quotes, Hindi Diwas Status, Hindi Diwas Shayari, Hindi Diwas Wishes, Hindi Diwas Greeting Cards,

Hindi Divas Wishes Status And Quotes in Hindi


हर कण में हैं हिंदी बसी 
मेरी माँ की इसमें बोली बसी 
मेरा मान हैं हिंदी 
मेरी शान हैं हिंदी


poem on hindi language in hindi 

कोई राष्ट्र अपनी भाषा को छोड़कर राष्ट्र नहीं कहला सकता। भाषा की रक्षा सीमाओं की रक्षा से भी जरूरी है। – थास्मिस डेविस

Hindi Diwas Quotes, Hindi Diwas Status, Hindi Diwas Shayari, Hindi Diwas Wishes, Hindi Diwas Greeting Cards,


hindi diwas speech in hindi 

सबकी सखी हैं मेरी हिंदी 
जैसे माथे पर सजी हैं सुंदर बिंदी 
देवनागरी हैं इसकी लिपि 
संस्कृत हैं इसकी जननी 
हर साहित्य की हैं ये ज्ञाता 
सुंदर सरल हैं इसकी भाषा 
प्रेम अपनापन सौन्दर्य हैं इसका 
दिलाना सम्मान कर्तव्य हैं हम सबका



hindi diwas posters 

देश के सबसे बड़े भूभाग में बोली जानेवाली हिन्दी राष्ट्रभाषा – पद की अधिकारिणी है। – सुभाषचन्द्र बोस

Hindi Diwas Quotes, Hindi Diwas Status, Hindi Diwas Shayari, Hindi Diwas Wishes, Hindi Diwas Greeting Cards,


hindi bhasha par poem 

हिन्दुस्तानी हैं हम गर्व करो हिंदी पर 
सम्मान देना,दिलाना कर्तव्य हैं हम पर 
खत्म हुआ विदेशी शासन 
अब तोड़ो बेड़ियों को 
तह दिल से अपनाओ खुले आसमां को 
पर ना छोड़ो धरती के प्यार को 
हिंदी हैं मातृतुल्य हमारी 
इस पर न्यौछावर करो जिन्दगी सारी



hindi diwas essay in hindi poem 

मेरा आग्रहपूर्वक कथन है कि अपनी सारी मानसिक शक्ति हिन्दी भाषा के अध्ययन में लगावें। हम यही समझे कि हमारे प्रथम धर्मों में से एक धर्म यह भी है। – विनोबा भावे

Hindi Diwas Quotes, Hindi Diwas Status, Hindi Diwas Shayari, Hindi Diwas Wishes, Hindi Diwas Greeting Cards,


topics for poems in hindi 

ना करो हिंदी की चिंदी, हिंदी तो हैं देश की बिंदी



world hindi day quotes by famous personalities 

राष्ट्रभाषा के बिना राष्ट्र गूंगा है। –महात्मा गांधी

Hindi Diwas Quotes, Hindi Diwas Status, Hindi Diwas Shayari, Hindi Diwas Wishes, Hindi Diwas Greeting Cards,


hindi diwas day 

प्रेम का दूजा नाम हैं हिंदी.
hindi diwas quotes in english 

जब तक इस देश का राजकाज अपनी भाषा (हिन्दी) में नहीं चलता तब तक हम यह नहीं कह सकते कि इस देश में स्वराज्य है। – मोरारजी देसाई

Hindi Diwas Quotes, Hindi Diwas Status, Hindi Diwas Shayari, Hindi Diwas Wishes, Hindi Diwas Greeting Cards,


hindi diwas quotes image 

करो हिंदी का मान, तभी बढ़ेगी देश की शान

vishwa hindi diwas quotes 

हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाना भाषा का प्रश्न नहीं अपितु देशाभिमान का प्रश्न है। – एन. निजलिंगप्पा

Hindi Diwas Quotes, Hindi Diwas Status, Hindi Diwas Shayari, Hindi Diwas Wishes, Hindi Diwas Greeting Cards,


quotes on hindi diwas in hindi language 

हिंदी का विकास, देश का विकास
quotes on hindi diwas in hindi 

हिन्दी भारत की राष्ट्रभाषा है और यदि मुझसे भारत के लिए एकमात्र भाषा का नाम लेने की कहा जाए तो वह निश्चित रूप से हिन्दी ही है। – कामराज

Hindi Diwas Quotes, Hindi Diwas Status, Hindi Diwas Shayari, Hindi Diwas Wishes, Hindi Diwas Greeting Cards,


hindi diwas slogan

एकता ही हैं देश का बल, जरुरी हैं हिंदी का संबल

-

हिन्दी एक जानदार भाषा है; वह जितनी बढ़ेगी देश को उतना ही लाभ होगा। – जवाहरलाल नेहरू

Hindi Diwas Quotes, Hindi Diwas Status, Hindi Diwas Shayari, Hindi Diwas Wishes, Hindi Diwas Greeting Cards,


देश की किसी संपर्क भाषा की आवश्यकता होती है और वह (भारत में) केवल हिन्दी ही हो सकती है। – श्रीमती इंदिरा गांधी


हिन्दी की एक निश्चित धारा है, निश्चित संस्कार है। – जैनेन्द्रकुमार

Hindi Diwas Quotes, Hindi Diwas Status, Hindi Diwas Shayari, Hindi Diwas Wishes, Hindi Diwas Greeting Cards,


हिन्दी उन सभी गुणों से अलंकृत है, जिनके बल पर वह विश्व की साहित्यिक भाषा की अगली श्रेणी में समासीन हो सकती है। – मैथिलीशरण गुप्त

-

हिन्दी सरलता, बोधगम्यता और शैली की दृष्टि से विश्व की भाषाओं में महानतम स्थान रखती है। – डॉ. अमरनाथ झा

-

हिन्दी के द्वारा सारे भारत को एक सूत्र में पिरोया जा सकता है। – महर्षि स्वामी दयानन्द

-

हिन्दी पढ़ना और पढ़ाना हमारा कर्तव्य है। उसे हम सबको अपनाना है। – लालबहादुर शास्त्री

-

हिन्दी देश की एकता की कड़ी है। –डॉ. जाकिर हुसैन

-

हिन्दी हमारे राष्ट्र की अभिव्यक्ति का सरलतम स्रोत है। – सुमित्रानंदन पंत

-

हिंदी का करे सम्मान 
हैं यह प्रेम सौहाद्र का दूजा नाम 
हर देश का सम्मान हैं मातृभाषा
गर्व से कहों हैं हमारी हिंदी भाषा


भारत का वजूद है हिन्दी
हर भारतीय के दिल में मौजूद है हिन्दी.

-

मातृभाषा के बिना स्वतन्त्रता बरकरार नहीं रह सकती है.

-

हिन्दी से आसान दूसरी कोई भाषा नहीं है.

-

हिन्दी चिरकाल से हीं एक ऐसी भाषा रही है, जिसने मात्र विदेशी होने के कारण किसी भी शब्द का बहिष्कार नहीं किया है.

-

हिन्दी हीं एक मात्र भाषा है, जिसने भारत को एक सूत्र में पिरोये रखा है.

-

हिन्दी एक जानदार और शानदार भाषा है.

-

हिन्दी हम अपनाएंगे. राष्ट्र की शान बढ़ाएंगे.

-

हिन्दी के बिना भारत गूंगा हो जाएगा.

-

हिन्दी का महत्व इसी बात से समझा जा सकता है कि चाहे किसी नेता, अभिनेता या व्यापारी को हर भारतीय तक अपनी बात पहुंचानी होती है, तो उसे हिन्दी का उपयोग करना हीं पड़ता है.

-

अंग्रेजी भारत के लिए उपयोगी है, लेकिन हिन्दी भारत के लिए जरूरी है.

-

हिन्दी हीं वह भाषा है, जिसने भारत की आजादी के लौ को कभी कम नहीं होने दिया.

-

भारत के गाँवों और कस्बों की भाषा है हिन्दी
शहरों और गाँवों की ताकत है हिन्दी.

-

हिन्दी के बिना न तो आजादी पाई जा सकती थी
और न तो हिन्दी के बिना आजादी बरकरार रह सकती है.

-

निज भाषा का जो नहीं करते सम्मान
वे कहीं नहीं पाते हैं सम्मान.

-

हर दिन नया विहान है हिन्दी
मेरे हिन्द की प्राण है हिन्दी.

-

हिन्दी का पतन भारत का पतन है.

-

हिन्दी ने देश को जोड़े रखा है
हमारे मतभेदों को तोड़े रखा है.

-

जब तक हिन्दी नहीं बनेगी, गरीबों की शक्ति
तब तक देश को नहीं मिलेगी, गरीबी से मुक्ति.

-

हर भारतीय की शक्ति है हिन्दी
एक सहज अभिव्यक्ति है हिन्दी.

-

हिन्दी है भारत की आशा
हिन्दी है भारत की भाषा.

-

जब भारत करेगा हिन्दी का सम्मान
तभी तो आगे बढ़ेगा हिन्दुस्तान.

Mumal Mahendra Rajputana Love Story Hindi

Thanks For Reading 50 Best Hindi Diwas Quotes | Status | Shayari in Hindi. Must Check New Updates On Rajputana Shayari Blog For Get Latest Hindi Shayari, Cool Attitude Status For Whatsapp, Best Mahakal Status For Facebook And Great Collection Of Royal Attitude Status Hindi.

No comments:

Post a Comment