Breaking

Saturday, August 13, 2011

Happy Rakshabandhan, रक्षाबंधन की बधाई...




(१) रंग बिरंगे मौसम में, सावन की घटा छाई !
खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बाँधने आई !!
बहनों के हाथों से सजा आज भाई की कलाई !
सभी देश वासियों को रक्षाबंधन की बधाई...!!

(२) हे इश्वर मैं तुझसे बहुत प्यार करता हूँ,
तुझपर मैं अपना सबकुछ न्योछाबर करता हूँ!
पर मैं अपनी बहना पर तुझसे भी ज्याद विश्वास करता हूँ!!

रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामना दीदी...

(३) कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे,
खुशियाँ तुम्हारे चारो ओर हो!
पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने के लिए,
मेरे प्यारे भैया इस बहना को कुछ घुस तो दो !!

ये सन्देश सभी "कंजूस" भैया के लिए...

(४) रिश्ता हैं जन्मो का हमारा,
भरोसे का और प्यार भरा!
चलो इसे बांधे भैया,
राखी के अटूट बंधन में!!

रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामना..

(५) ना पापा के मार से,
ना दोस्तों के फटकार से,
ना लडकियों के इनकार से,
ना चप्पलो के बोछार से,
आप जैसे आशिक सुधरेगे..
सिर्फ राखी के त्यौहार से!!

No comments:

Post a Comment